अभिप्रिया की चिठ्ठी S03 - कर्मा पूजा के कुछ यादें ( लव लेटर हिंदी में )
दिनांक
12/092019
जानेमन
प्रिया
अगर तुम्हारी याद नही आती तब इधर का समाचार बढ़िया होता लेकिन इ जो
तुम्हारी फेयर & लवली और पोंड्स वाली चिकना और गोरी चेहरा हैं ना जो एक दम
हमारा आँखों में फोटों जैसन छपल रहता हैं . एही से हमारा दोनों आंख खाली सुजल रहता हैं .
बाकि ऐकर बात छोड़ दे तब
इधर का पूरा समाचार ठीक हैं , उम्मीद करते हैं कि तुम्हारे तरफ का भी समाचार एक –
दम बढियां ही होगा . क्या बात हैं तुम अपने मम्मी – पापा के समाचार कई दिनों से नही बतायी
हो ? अगली बार जब चिठ्ठी लिखना तब अपने
मम्मी – पापा यानि हमरा एकलौता सास-सुसर जी समाचार जरुर लिख देना काहे कि उनके ही
कृप्या हैं कि हमरा जैसन छुछुंदर लड़का के तुम जैसी सुंदर गर्लफ्रेंड भेटाया हैं .
सुने हैं की पिछला सोमवार
को तुम कर्मा पुजा की हुई थी . और रात में गौरा –गणेश के पूजा करने के लिए सविता
के घर गयी थी . पगली ! हमको बोल देती , हम तुम्हारे घरे में ही गौरा –गणेश बनाने
के लिए मिट्टी ला देते .
तुमको याद
हैं ? कुछ साल पहले जब हम गौरा – गणेश
बनाने के लिए मिट्टी लाने गये थे तब तुम भी साथ में वहां गयी थी और उस दिन हम –दोनों
एक साथ नदी में खूब नहाये थे . और फिर पानी से निकलते समय हमरा माथा (सर )
तुम्हारे माथा से टकरा ( ठोकर ) गया था तब तुम बोली थी , “ माथे को एक बार और
टकराओ नही तो कभी पानी में डूब जाओगे “
इ बात सुनकर उस दिन हमको बहुत हंसी आया था . तुम्हारी यही भोलेपन देखकर तुम पर दिल आ गया था और मन ही
मन तुम से प्यार करने लगा था . और देखो भगवान के माया आज तुम भी हमसे प्यार करती हो .
शायद ! तुमको याद होगा . जब हम वर्ग 10th में
पढ़ते थे तब पहली बार हम – दोनों एक दुसरे को Kiss कर्मा पूजा के दिन ही किये थे और उस दिन तुम उपवास भी थी .
सच कहूँ तो ये कर्मा पुजा जितना महत्त्वपूर्ण तुम्हारे भाई के लिए
हैं , उतना ही महत्वपूर्ण मेरे लिए भी हैं क्योकि इस कर्मा पूजा के साथ हमारी कई
यादें जुड़ा हैं .
खैर ! अब तो ये
पुरानी बातें हैं . इस कर्मा पुजा में तो तुम प्रसाद तक भी नही खिलायी . और वो तो
अलग बात हैं ........ ! ठीक
हैं , अपना और मम्मी-पापा का ख्याल रखना . समय पर खाना खाना और समय पर कोचिंग जाना
. Love You .
सिर्फ तुम्हारा आशिक़
अभिप्रिया
© अविनाश अकेला
नोट :-
दोस्तों पिछले बुधबार को काफी व्यस्त रहने के कारण इस चिठ्ठी को published नही कर पाया था
इसलिए इसे आज published कर रहा हूँ . बाकि इस सीरिज कि सभी
चिठ्ठी बुधबार को ही आएगी .
इसे भी पढ़े -
* अभिप्रिया की चिठ्ठी - S01 ( लव लेटर हिंदी में )
*अभिप्रिया की चिठ्ठी - S02 ( लव लेटर हिंदी में )
* " अभिप्रिया की चिठ्ठी " के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Support my writing work
(अगर आप मेरे काम को पसन्द करते हैं और आप इसे निरंतर पढ़ते रहना चाहते हैं तो कृपया donate करें )
इन कहानियों को अवश्य पढ़े हैं :-
- मोहल्ले वाली प्यार
- रॉंग नम्बर
- दी कॉल सेंटर
- गुमराह
- फेसबुकिया प्यार ( फनी कहानी )
- मेरी पहली मोहब्बत
- ईद मुबारक
- बबिता
- कुछ यादें
- सफलता पाने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए - Motivational Story !
- दी लंच बॉक्स
- जिम्मेवारी ( बाल मजदूर की मजबूरी की कहानी ) heart touching story
- जिद्दी मेंढक ( motivational story ) सफल होने के लिए अपने कान बन्द रखे
- ये कहानी आपकी सोच बदल देगी ( best motivational story )
- सफल होने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए ( motivation story )
इन कहानियों को अवश्य पढ़े हैं :-
- मोहल्ले वाली प्यार
- रॉंग नम्बर
- दी कॉल सेंटर
- गुमराह
- फेसबुकिया प्यार ( फनी कहानी )
- मेरी पहली मोहब्बत
- ईद मुबारक
- बबिता
- कुछ यादें
- सफलता पाने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए - Motivational Story !
- दी लंच बॉक्स
- जिम्मेवारी ( बाल मजदूर की मजबूरी की कहानी ) heart touching story
- जिद्दी मेंढक ( motivational story ) सफल होने के लिए अपने कान बन्द रखे
- ये कहानी आपकी सोच बदल देगी ( best motivational story )
- सफल होने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए ( motivation story )
COMMENTS