अभिप्रिया की चिठ्ठी - S02 ( लव लेटर हिंदी में )
दिनांक
21/08/2019
21/08/2019
मेरी जान
प्रिया
शुभ प्रभात ! जिस तरह से फुल हमेशा खिली –खिली रहती हैं . वैसे ही तुम्हारी चेहरा भी खिला-खिला रहे .
सूरज के किरणों –सा तू चमकता रहे . और खुशियाँ तेरे आस-पास
ही रहे .
हम पिछला चिठ्ठी में तुमको बताएं थे ना ,
अगस्त
महिना में हमरा MTS का एग्जाम हैं . आज ओही एग्जाम देबे हैदराबाद जा रहे हैं . अब गाव दो –
तीन
दिन बाद ही आ पाएंगे . मम्मी ट्रेन पर खाने –पीने का पूरा व्यवस्ता कर दी हैं , पराठा और करेला के भुजिया के साथ –
साथ
नयका गेंहू के निमकी और ठेकुआ भी देशी घी में बना कर दे दी हैं . कह रही थी ट्रेन
पर केकरो पर विश्वास करने का चीज नही हैं काहे की अब जुग जमाना ख़राब हैं . जब
ट्रेन पर कोई खाने –पीने का समान देगा तब मत खाना ,
का
पता कौन चोर-उचका हैं कही खाने के समान में नशीले दवाई ना दे दें . ऐसे मम्मी सहिये कह रही थी ,
ट्रेन
पर सरकार उतना तो सुरक्षा देती नही हैं खाली जनता से पैसा लुटती हैं . देखती नही
हो ! आजकल ट्रेन पर कितना लूटपाट होता हैं . कभी – कभी तो बेचारा केतना के जान चला गया हैं चोर –उचक्का से बचने या विरोध करने के चक्कर
में . लेकिन सरकार को तो इ सब पर ध्याने नही जाता हैं . एक बात और बोले ! जब तक सरकार जनता को लेकर
सिरियस नही होगा ना ,तब तक देश में ऐसे ही अपराध होता रहेगा . खाली
बुलेट ट्रेन चलाने से नही होता हैं कम से कम नोर्मल ट्रेन को भी सही से रखिये .
काहे कि हम भारतियों के लिए इ थोड़े बुलेट ट्रेन से कम हैं . खैर ! इ सब बात ज्यादा
नही करते हैं.
अब तो आयेंगे दो- तीन दिन बाद तो सोचे
जाने से पहले गौरवा के हाथे अपना दिल के हाल चिठ्ठी में लिख के तुम्हरा पास पेठा
दें . एही से इ चिठ्ठी लिख रहे हैं .
सुने हैं , रक्षाबंधन में हमरा एकलौता साला तुमको
गिफ्ट में एगो Oppo के नया मोबाइल फ़ोन दिया हैं . अच्छा हैं
बेचारा हम दोनों के बात करने के प्रॉब्लम को सोल्व कर दिया हैं .
जानती हो ! आज सुबह से ही तुम्हरा फोटो
खोज – खोज कर थक गये थे . वो ही फोटो जो दो
महिने पहले दी थी .सोच रहे थे जाते समय तुम तो मिलोगी नही . एही से सोचे तुम्हरा
फोटो के ही दर्शन कर के जाये . का हैं ना की , तुम्हारा चेहरा हमारा लिए बहुत लकी हैं
एही से हम तुम्हारा फोटो को देख कर ही कोई अच्छा काम करने जाते हैं .
बहुत परेशान होने के बाद मिला हैं फोटो .
उसे छुपा कर पुराना लुसेंट में रख दिये थे . जब से GK के नया लुसेंट लिए हैं तब से पुराना वाला
को नही पढ़े थे एही से खोजने में दिक्कत हो गया था . वैसे अब मिल गया हैं अब उसे
हमेशा अपने पर्स में ही रखेंगे . जैसे ही तुम्हरा फोटो मिला ,
उसे
चूम लिया . ऐसे लग रहा था उ फोटो नहीं हैं . उ तुम हो और तोर सुरतिया हमर आंख के
सोझा हैं . एही से फोटो को तुम्हे समझ कर झट से 10-12 बार Kiss
कर
लिए थे .
खैर ! घर से निकलने का समय हो रहा हैं .
अब आज इतना ही लिख कर गौरवा से भेजवा रहे हैं . बाकी आते हैं हैदराबाद से तब मिलते
हैं . अपना ख्याल रखना और सही समय पर खाना खा लेना , काहे कि तुम अब कुछ ज्यादा ही दुबला होती
जा रही हो . आई लव यू जान !
सिर्फ तुम्हारा दीवाना
अभिप्रिया
© अविनाश अकेला
इसे भी पढ़े -
* अभिप्रिया की चिठ्ठी - S01 ( लव लेटर हिंदी में )
*अभिप्रिया की चिठ्ठी - S03 ( लव लेटर हिंदी में )
* " अभिप्रिया की चिठ्ठी " के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Support my writing work
(अगर आप मेरे काम को पसन्द करते हैं और आप इसे निरंतर पढ़ते रहना चाहते हैं तो कृपया donate करें )
इन कहानियों को अवश्य पढ़े हैं :-
- मोहल्ले वाली प्यार
- रॉंग नम्बर
- दी कॉल सेंटर
- गुमराह
- फेसबुकिया प्यार ( फनी कहानी )
- मेरी पहली मोहब्बत
- ईद मुबारक
- बबिता
- कुछ यादें
- सफलता पाने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए - Motivational Story !
- दी लंच बॉक्स
- जिम्मेवारी ( बाल मजदूर की मजबूरी की कहानी ) heart touching story
- जिद्दी मेंढक ( motivational story ) सफल होने के लिए अपने कान बन्द रखे
- ये कहानी आपकी सोच बदल देगी ( best motivational story )
- सफल होने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए ( motivation story )
इन कहानियों को अवश्य पढ़े हैं :-
- मोहल्ले वाली प्यार
- रॉंग नम्बर
- दी कॉल सेंटर
- गुमराह
- फेसबुकिया प्यार ( फनी कहानी )
- मेरी पहली मोहब्बत
- ईद मुबारक
- बबिता
- कुछ यादें
- सफलता पाने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए - Motivational Story !
- दी लंच बॉक्स
- जिम्मेवारी ( बाल मजदूर की मजबूरी की कहानी ) heart touching story
- जिद्दी मेंढक ( motivational story ) सफल होने के लिए अपने कान बन्द रखे
- ये कहानी आपकी सोच बदल देगी ( best motivational story )
- सफल होने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए ( motivation story )
Post a Comment
कमेंट करने के लिए दिल से आभार