स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी - 15 August Shayari In Hindi 2019
15 अगस्त सभी भारत वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन हैं . भारत 15 अगस्त को ही ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था . इसलिए 15 अगस्त हम सभी भारत वासी के लिए जश्न का दिन हैं . 15 अगस्त जल्द ही आने वाली हैं और इसे धूम - धाम से मानाने के लिए सभी जगह इसकी तैयारी जोरो से हो रही हैं .स्वतंत्रता दिवस पर लोग एक - दुसरे को स्वतंत्रता दिवस के बधाई देते हैं . स्वतंत्रता दिवस के बधाई देने के लिए लोग 15 अगस्त शायरी का इस्तेमाल करते हैं . 15 अगस्त शायरी से हम अपने भावनाओ को आसानी से एक दुसरे तक पंहुचा देते हैं . यही कारण हैं की लोग स्वतंत्रता दिवस के बधाई के लिए लोग 15 अगस्त शायरी का इस्तेमाल करते हैं . अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस के बधाई देने के लिए 15 अगस्त शायरी खोज रहे है तो आपका खोज इस 15 अगस्त शायरी पोस्ट पर खत्म हो जायेगा .
मैंने आपके लिए सबसे बेस्ट 15 अगस्त शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप अपने प्रियजनों , दोस्तों एवं अपने से बड़े लोगों को भेज कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस कि सुभकामनाए दे सकते हैं . इन सभी 15 अगस्त शायरी में से को भी शायरी भेज कर मुबारकबाद दे सकते हैं .
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी - 15 August Shayari In Hindi 2019
15 अगस्त शायरी इन हिंदी , 15 अगस्त शायरी बेस्ट शायरी , स्वतंत्रता दिवस शायरी , 15 अगस्त न्यू शायरी ,15 अगस्त शुभकामनाये शायरी . 15 अगस्त के लिए हिंदी शायरी , 15 अगस्त बधाई शायरी , 15 अगस्त शायरी हिंदी में .
1
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए ,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए !
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए ,
और मरू तो तिरंगा कफन चाहिए !
2
दे सलामी इस तिरंगे को ,
जिससे तेरी शान हैं !
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका ,
जब तक दिल में जान हैं !
3
हर तूफान को मोड़ दे दो , जो हिंदुस्तान से टकराएगा !
चाहे तेरा सीना हो छली मगर , तिरंगा ऊँचा ही लहराएगा !
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी - 15 August Shayari In Hindi 2019
4
जमाने में मिलेंगे आशिक कई ,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही ,
नोटों में और सोने में लिपटकर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफन नही !
5
देश पर जिसका खून ना खौले ,
वो खून नही वो पानी हैं ,
जो देश का काम ना आये वो बेकार जवानी हैं !
6
इश्क तो करता हैं हर कोई ,
महबूब पर मरता हैं हर कोई ,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो ,
तुझ पर मरेगा हर कोई !
7
ना पूछो जमाने को ,
क्या हमारी कहानी हैं ,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं ,
कि सिर्फ हम एक हिन्दुस्तानी हैं .. !!
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी - 15 August Shayari In Hindi 2019
8
मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा ,
ये मुल्क मेरी जान हैं ,
इसकी रक्षा के लिए ,
दिल और जां भी कुर्बान हैं !!
9
ना मरो बेवफा सनम के लिए ,
दो गज जमीन भी नही मिलेगी दफन के लिए !
मरना हैं तो मरो वतन के लिए ,
हसीना भी दुप्पटा ओढा देगी कफन के लिए !!
10
भारत का वीर जवान हूँ मैं ,
ना हिदू , ना मुसलमान हूँ मैं !
जख्मों से भरा सीना हैं मगर ,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं !
भारत का वीर जवान हूँ मैं !!
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी - 15 August Shayari In Hindi 2019
11
लडे वो वीर जवानो के तरह ,
ठंठा खून , फौलाद हुआ !
मरते -मरते भी मार गिराए ,
तभी तो देश आजाद हुआ !
12
देश भक्तो से ही देश कि शान हैं ,
देश भक्तो से ही देश का मान हैं !
हम उस देश का फुल हैं यारों ,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान हैं !!
13
ना हिन्दू बन कर देखो ,
ना मुसलमान बनकर देखो !
बेटो की इस लड़ाई में ,
दुःख भरी भारत मां को देखो !
14
आधिकार मिलते नही लिए जाते हैं ,
आजाद हैं मगर फिर भी गुलामी किये जाते हैं !
वंदन करों उन सेनानियों को ,
जो मौत के अंचल में चले जाते हैं !
15
यह तन तेरा , दिल मन तेरा
ये वतन कहों तो मैं मर जाऊ !
जब रुत आये मर मिटने कि ,
कफन तिरंगा कर जाऊ !!
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी - 15 August Shayari In Hindi 2019
दोस्तों अगर यह पोस्ट 15 अगस्त शायरी इन हिंदी आपको अच्छा लगा तो इसे अपने सभी मित्रो को शेयर जरुर करे ताकि वह भी 15 अगस्त शायरी भेज कर अपने लोगो को स्वतंत्रता दिवस कि बधाई दे सकें . 15 अगस्त शायरी पोस्ट को पढने एवं शेयर करने के लिए दिल से आभार .
No comments:
Post a Comment
कमेंट करने के लिए दिल से आभार